भोपाल। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तमाम अड़चनों के कारण अभी तक संगठन का विस्तार नहीं हो पा रहा है. माना जा रहा है संगठन ने इस बार 55 साल से अधिक लोगों को कार्यकारिणी से बाहर करने का मन बना लिया है, जबकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो 55 साल की उम्र पार कर चुके हैं, जिनसे पार्टी भी किनारा कर चुकी है.
हालांकि फिर भी ये नेता संगठन में स्थान बनाना चाहते हैं. शायद यही वजह कि अभी तक पार्टी संगठन का विस्तार नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि आज भी नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी ही काम कर रही है, जबकि उनके बाद सांसद राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और अब प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वीडी शर्मा हैं, लेकिन कार्यकारिणी आज भी वही पुरानी है.