मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों नहीं बन पा रही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम, कांग्रेस ने साधा निशाना - बीजेपी संगठन विस्तार

मध्यप्रदेश में लंबी खींचतान के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया, लेकिन बीजेपी संगठन का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है. तमाम बैठकों के दौर के बाद भी प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर अभी तक कोई राय नहीं बन पाई है. इसकी सबसे बड़ी बजह उम्र का क्राइटेरिया और असंतुष्टों को माना जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर..

bhopal
संगठन विस्तार पर सियासत

By

Published : Aug 28, 2020, 8:34 PM IST

भोपाल। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपनी टीम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तमाम अड़चनों के कारण अभी तक संगठन का विस्तार नहीं हो पा रहा है. माना जा रहा है संगठन ने इस बार 55 साल से अधिक लोगों को कार्यकारिणी से बाहर करने का मन बना लिया है, जबकि बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो 55 साल की उम्र पार कर चुके हैं, जिनसे पार्टी भी किनारा कर चुकी है.

संगठन विस्तार पर सियासत

हालांकि फिर भी ये नेता संगठन में स्थान बनाना चाहते हैं. शायद यही वजह कि अभी तक पार्टी संगठन का विस्तार नहीं कर पा रही है. यही वजह है कि आज भी नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी ही काम कर रही है, जबकि उनके बाद सांसद राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और अब प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वीडी शर्मा हैं, लेकिन कार्यकारिणी आज भी वही पुरानी है.

वहीं संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस का कहना है कि अब बीजेपी में आरएसएस और एक मुख्यमंत्री दो मालिक थे, लेकिन अब सिंधिया के आने बाद अब तीन हो गए हैं, ऐसे में सब एक जुट कैसे रह सकते हैं, अब आने वाले समय में देखना होगा कि पार्टी और संगठन को कैसे बचा पाते हैं.

ऐसे में देखना ये होगा क्या उपचुनाव के पहले वीडी शर्मा अपनी नई टीम का ऐलान कर पाते हैं या नहीं. माना जा रहा है मुख्यमंत्री और संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष के बीच बात हो चुकी है, लेकिन अभी भी फाइनल सूची पर मुहर लगना बाकि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details