मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणापत्र को बीजेपी ने बताया झूठ का पुलिंदा, जवाब मिला ये है जनता की आवाज

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर बीजेपी-कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस इस घोषणा पत्र को जनता की आवाज बता रही है. तो बीजेपी इसे झूठ का पुलिंदा बता रही है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर अपनी राय देते बीजेपी-कांग्रेस के नेता

By

Published : Apr 2, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:02 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर सियासी घमासान शुरु हो गया है. कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को जहां देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने वाला घोषणा पत्र बता रही है तो बीजेपी इस पर निशाना साध रही है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को जनआवाज नाम दिया है क्योंकि इस बार का चुनाव जनता का चुनाव है. देश की जनता क्या चाहती है, उनकी भावनाओं को ध्यान में रख घोषणा पत्र बनाया गया है और इसमें किये गये वादे जरूर पूरे किये जाएंगे.

घोषणा पत्र पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अनिल शर्मा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम ही झूठ बोलना है, वे पहले MP की जनता से झूठ बोल रहे थे अब पूरे देश से झूठ बोल रहे हैं.
जहां कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को किसानों, युवाओं के विकास का आइना बता रही है, वहीं बीजेपी इसे झूठ का पुलिंदा, लेकिन मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी अंतिम फैसला जनता को ही लेना है कि किसकी बात उसे ज्यादा सटीक लगती है.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details