हैदराबाद। Auto Debit Payments को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) नियमों में बदलाव करने जा रहा है. यह खबर उन करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए काम की है जिनका बिजली, मोबाइल का बिल या दूसरे यूटिलिटी बिल का पेमेंट ऑटो डेबिट होता है. क्योंकि रिजर्व बैंक ने Additional Factor Authentication (AFA) के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नए नियम के अनुसार 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सीस्टम थोड़ा सा बदल जाएगा. आप भी जान लिजिए कैसे करना होगा आपको पेमेंट...
ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बदले नियम
देश में डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से RBI ने Additional Factor Authentication (AFA) लागू करने के निर्देश दिए है. पहले भी रेकरिंग ऑनलाइन पेमेंट में ग्राहकों के हितों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए AFA का इस्तेमाल करते हुए एक फ्रेमवर्क तैयार करने का निर्देश दिया था. लेकिन IBA की अपील को देखते हुए इसे लागू करने के लिए डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी थी, ताकि बैंक इस फ्रेमवर्क को लागू करने की पूरी तैयारी कर सकें.
दूसरी बार बढ़ी AFA लागू करने की डेडलाइन
रिजर्व बैंक ने बैंकों से दिसंबर 2020 में कहा था कि 31 मार्च 2021 तक फ्रेमवर्क को लागू करने की तैयारी कर लें. रिजर्व बैंक का कहना है कि बार बार मौके दिए जाने के बाद भी इस फ्रेमवर्क को लागू नहीं किया गया है, ये बेहद चिंताजनक है. बैंकों की तैयारियों में देरी से कस्टमर को दिक्कत पेश न आए इसलिए बैंकों को फ्रेमवर्क में शिफ्ट होने के लिए आरबीआई ने फिर से इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 30 सितंबर 2021 तक का मौका दिया है. इसके बाद अगर चूक हुई तो कार्रवाई की जाएगी.