मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RBI Extended note Exchange date: अब तक नहीं बदल पाये 2000 के नोट तो घबराएं नहीं, RBI ने बढ़ा दी मियाद, इस तारीख तक बैंक में जमा कर सकेंगे - Rs 2000 notes will be banned

2000 Rupees Notes Exchange Date: भारत सरकार द्वारा दो हजार रुपए के नोट बाजार में चलन से बाहर किए जाने के बाद सभी नागरिकों को उनके पास मौजूदा दो हजार रुपए के नोट बदलने या बैंक में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस अवधि को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया है.

2000 rupee note exchange extended RBI
बढ़ी 2000 के नोट बदलने की डेडलाइन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:32 PM IST

RBI Extended 2000 Note exchange Date:भारत सरकार द्वारा 2000 के नोट बंद किए जाने के फैसले के बाद 19 मई 223 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में मौजूद दो हजार रुपया के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. सर्कुलेशन बंद होने से कई लोगों और व्यापारियों के पास 2000 रुपए के काफी नोट मौजूद थे. इसके लिए 30 सितम्बर 2023 तक इन नोटों को बैंक से बदलवाने या बैंक खाते में जमा करने का समय दिया गया था. लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को राहत देते हुे 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ा दी है.

RBI ने बढ़ा दी नोट बदलने की मियाद

अब तक 96 फीसदी नोट आरबीआई के पास पहुंचे:भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, जब 2000 रुपए के नोट को बंद करने का फैसला लिया गया था, तब 30 मार्च 2023 तक 2000 रुपए के करीब 17 करोड़ 10 लाख नोट यानी तकरीबन 3.42 लाख करोड़ रुपए कीमत के नोट चलन में थे. शुरुआत में बैंक पहुंचने वाले नोट बैंक से दोबारा बाजार सर्कुलेशन से रोके गए थे. वहीं नोट बंद किए जाने के ऐलान के बाद से 31 अगस्त 2023 तक बैंकों के जरिए करीब 93% नोट भारतीय रिज़र्व बैंक के पास जमा हो चुके हैं. 29 सितंबर तक यह आंकड़ा 96 फीसदी तक पहुंचा बताया जा रहा है.

Also Read:

अब 7 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे नोट:जानकारी के अनुसार, बाजार में अब भी करीब 14 हजार करोड़ रुपए कीमत के नोट बकाया हैंं जिन्हें, देखते हुए 2000 रुपए के नोट जमा करने की आखिरी तारीख को 7 दिन बढ़ाने का फैसल आरबीआई ने लिया है. अब जिनके पास भी 2 हजार रुपए के नोट रह गये हैं या वे किसी कारणवश जमा नहीं करा सके हैं तो वे 7 अक्टूबर तक बैंक पहुंचकर इन नोटों को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. आरबीआई ने साफ कर दिया है कि 8 अक्टूबर से इन 2 हजार के नोटों को किसी बैंक द्वारा नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details