भोपाल। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एक साल पहले दिल्ली गए 1985 बैच के IAS राधेश्याम जुलानिया की सेवाएं मध्यप्रदेश को वापस लौटा दी गई हैं. IAS जुलानिया केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय में सचिव थे. उनके बाद अब रवि मित्तल को इस पद पर पदस्थ कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने जुलानिया की सेवाएं केंद्र से वापस नहीं मांगी थी. IAS जुलानिया लंबे समय तक जल संसाधन विभाग में पदस्थ रहे हैं.
केंद्र ने राज्य सरकार को लौटाई IAS जुलानिया की सेवाएं, रवि मित्तल बने नए स्पोर्टस सचिव - स्पोर्टस सचिव
1985 बैच के IAS राधेश्याम जुलानिया की सेवाएं केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को वापस लौटा दी हैं, एक साल पहले जुलानिया प्रतिनियुक्ति के तौर पर खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय में सचिव के पद के लिए गए थे.
कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान 1982 बैच के सुधीर रंजन मोहंती को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद IAS जुलानिया केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे. 1985 बैच के अधिकारी IAS जुलानिया को केंद्र ने 21 फरवरी 2019 को खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय में सचिव के पद पदस्थ किया था.
IAS जुलानिया मध्यप्रदेश में जल संसाधन विभाग और चिकित्सा विभाग का भी जिम्मा संभाल चुके हैं. हाल ही में मुख्य सचिव के पद पर 1985 बैच के इकबाल सिंह बैस पदस्थ हैं जोकि राधेश्याम जुलानिया से जूनियर हैं. माना जा रहा है कि IAS जुलानिया को मंत्रालय में नहीं, बल्कि माध्यमिक शिक्षा मंडल का चेयरमैन या PEB का चेयरमैन बनाया जा सकता है.