भोपाल।जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 मार्च से कर्फ्यू लागू किया गया था. जिसमें 5 मार्च को दूध और दवाई के अलावा सभी प्रकार की दुकानों को बंद किया गया है. इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सांची पार्लर पर दूध के साथ-साथ राशन उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई है.
अब सांची पार्लर पर दूध के साथ मिलेगा राशन भी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश - bhopal news
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दूध और दवा की दुकानों के अलावा सभी प्रकार की दुकानों पर रोक लगाई गई है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग ने सांची पार्लर पर दूध के साथ-साथ राशन उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई है.
सांची पार्लर पर दूध के साथ राशन भी उपलब्ध
जिसके चलते शहर के 108 सांची पार्लरों पर जरूरी समान उपलब्ध होंंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का हर कीमत पर पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही लोगों को अपने निकटतम विक्रय केंद्र से ही खरीदने की छूट दी जाएगी. वहीं व्यक्ति को दवा या अन्य समान लेने के लिए अकेले ही जाना होगा.