भोपाल। राजधानी भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी है, जबकि दूसरा हरिजन एक्ट के मामले में फरार चल रहा था.
रातीबड़ पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार - दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
राजधानी भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी.
इनामी आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था. जिसने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि पिछले साल नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी.
दूसरा आरोपी दलित को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया था. जिसके खिलाफ शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.