हैदराबाद। रतन टाटा की ड्रीम कार नैनो को उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने लखटकिया कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार का रूप दे दिया है. इस कार की डिलीवरी जब रतन टाटा को हुई तो वह बहुत खुश हुए. उन्होंने कार की ड्राइव भी ली. (ratan tata drive nano ev)
कंपनी के लिए 'सुपर प्राउड' फीलिंग
कंपनी ने कार की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. कंपनी ने जानकारी दी है कि रतन टाटा को कार बेहद पसंद आई है. उन्होंने नैनो ईवी कार की सवारी का आनंद भी उठाया है. कंपनी ने आगे कहा कि रतन टाटा को 72V Nano EV डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना 'सुपर प्राउड' फीलिंग है. (nano ev features)