भोपाल। ईदुज्जुहा पर मुसलमान करें गौ सेवा और गाय को खिलाएं गुड़ चना मेवा. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने पूरे देश में इस बार इसी तरह से ईद मनाए जाने की अपील की है. दिल्ली समेत कई राज्यों में काऊ मिल्क पार्टी का जलसा भी रखा गया है जिसमें गाय का दूध पिया और पिलाया जाएगा. फिर गाय को गुड़ चारा खिलाकर गौ सेवा का संकल्प लिया जाएगा. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में हुए अभ्यास वर्ग में ये तय किया गया था कि इस बार ईदुज्जुहा पर देश भर में मुसलमान भाई बकरीद के दिन गौ सेवा करेंगे. उसी के बाद पूरे देश में बकरीद और उसके बाद पूरे एक हफ्ते तक मुसलमानों के बीच चलने वाले जलसे में गाय और गौसेवा की एंट्री हो गई. अब राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिए भारत भर में बकरीद से लेकर पूरे एक हफ्ते तक होंगी काऊ मिल्क पार्टियां. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने इसे ईद उल अजहा को गाय की इबादत का दिन बताया है.
बकरीद पर गाय का दूध पीओ, गौ सेवा करो:राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने भोपाल में हुए चार दिन के अभ्यास वर्ग के बाद जो कार्यक्रम तैयार किया, उसमें पहला त्यौहार ईदुज्जुहा ही था. इस कार्यक्रम में संघ के बड़े नेता और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि इस बकरीद का स्वरुप बदला जाएगा. अब ईद उल अजहा पर गाय की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक होगी. इस्लाम में भी गाय की कुर्बानी हराम है. इन्द्रेश कुमार ने कहा था कि मुस्लिम भाईयों को चाहिए कि इस दिन वे गाय की सेवा करें संभव हो सके तो गाय का दान करें. गाय को गुड़ चना खिलाएं.
देश भर में पूरे हफ्ते होंगी काऊ मिल्क पार्टी:राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फैज खान बताते हैं कि पूरे देश में ईद उल अजहा से पूरे एक हफ्ते के बीच में काऊ मिल्क पार्टी के आयोजन होंगे. इस दौरान मोहल्लों में इकट्ठा होकर गाय को गुड़ चारा खिलाया जाएगा. जैसा पैगम्बर हजरत ने कहा है कि गाय का दूध शिफा है गाय का घी दवा है गाय का मांस बीमारी. इस सबको ध्यान में रखते हुए भोपाल में अभ्यास वर्ग में ये निर्णय लिया गया कि गाय को चारा खिलाया जाएगा और काऊ मिल्क पार्टी की जाएगी.