भोपाल।पिछले कई माह से आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े की शिकायत लगातार आयुष्मान भारत निरामयम को मिल रही थीं. ऐसे में इसके सीईओ अनुराग चौधरी के निर्देश पर इन अस्पतालों पर गोपनीय तरीके से छापे मारे गए. कार्रवाई में कई प्रकार के दस्तावेज जब्त किे गए हैं.
क्या मिला दस्तावेजों में : इन दस्तावेजों में क्या-क्या मिला है, इसकी जानकारी फिलहाल किसी से भी साझा नहीं की जा रही है. यहां तक कि अस्पतालों के नाम तक उजागर नहीं किए गए हैं. आयुष्मान भारत के अधिकारियों की मानें तो भोपाल के ही वैष्णो मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इस योजना के तहत फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद इंपैनल कई हॉस्पिटलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे. पूरी कार्रवाई बिल्कुल गोपनीय रखते हुए की गई है.