भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट गुरुवार यानी आज से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोपाल में टेस्टिंग क्षमता 1000 से बढ़ाकर 2500 की गई है. यहां उपचार की फ्री और पेड दोनों तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए कल से ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट' की व्यवस्था शुरू की जा रही है. रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट बहुत जल्दी आ जाती है, जिससे लोगों की आशंका तुरंत दूर हो जाती है.
इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल में कोरोना वायरस के इलाज के लिए अब फ्री व्यवस्था के अलावा पेड सर्विस भी शुरू की गई है. जो मरीज चाहें वे कोविड के इलाज के लिए चिन्हित किए गए निजी अस्पतालों में भुगतान कर इलाज करा सकते हैं.