मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bhopal minor rape case

राजधानी में गणतंत्र दिवस की संध्या से लेकर दूसरे दिन तक 12 घंटे के भीतर दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि गनीमत यह रही कि दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police Station Habibganj
थाना हबीबगंज

By

Published : Jan 27, 2021, 5:43 PM IST

भोपाल।शहर में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 12 घंटे के भीतर दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. पहला मामला विकास थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का है, तो वहीं दूसरा मामला शहर के शाहपुरा का है. यहां पर नाबालिग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म
  • 3 साल से बना रहा था हवस का शिकार

आरोपी ड्राइवर का काम करता है. आरोपी 3 साल से नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना रहा था. उससे कह रहा था कि शादी करेगा. नाबालिग ने आरोपी को शादी के लिए कहा तो, उसने बहाना बनाते हुए इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के कहने पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

  • सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म

एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शहर के शाहपुरा में नाबालिग के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details