मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में महिला से रेप, दो दिन में तीन महिलाएं बनी हवश की शिकार - rape update in mp

राजधानी भोपाल में पिछले दो दिनों में तीन महिलाओं से रेप की शिकायत दर्ज की गई है, दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

concept image
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Dec 1, 2020, 6:06 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक 34 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को रायसेन जिले के बाड़ी तहसील भेज दिया है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
रायसेन के बाड़ी का रहने वाला है आरोपी

आरोपी रायसेन जिले के बाड़ी तहसील का रहने वाला है, आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपी का नाम दानिश बताया जा रहा है, जिसने महिला के साथ बलात्कार किया है.

हनुमानगंज थाना

भोपाल में 2 दिन में 3 महिलाओं से बलात्कार

शहर में 2 दिनों में 3 महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले सामने आए हैं, राजधानी भोपाल के बजरिया, बागसेवनिया व हनुमानगंज थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले सामने आए हैं, पुलिस ने उक्त दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य मामलों में आरोपी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details