भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक 34 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम को रायसेन जिले के बाड़ी तहसील भेज दिया है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
रायसेन के बाड़ी का रहने वाला है आरोपी
आरोपी रायसेन जिले के बाड़ी तहसील का रहने वाला है, आरोपी की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है. इसके लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपी का नाम दानिश बताया जा रहा है, जिसने महिला के साथ बलात्कार किया है.