भोपाल। लॉकडाउन में रियायत मिलते ही राजधानी भोपाल में अपराध में बढ़ोतरी होने लगी है, भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी युवक ने ही महिला को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा हबीबगंज थाना क्षेत्र के पीसी नगर में एक विधवा महिला के साथ भी दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस ने दोनों मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी भोपाल में दो महिलाओं से रेप, एक का पड़ोसी दूसरे का रिश्तेदार गिरफ्तार - विधवा का रिश्तेदार गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में पिछले चार महीने से पड़ोसी एक महिला का यौन शोषण कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक विधवा से उसके ही रिश्तेदार ने रेप किया है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र में पीड़ित महिला को पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले चार महीने से डरा धमका कर अपनी हवस का शिकार बना रहा था. आखिरकार महिला एक दिन हिम्मत कर थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने धारा -376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरा मामला हबीबगंज के पीसी नगर इलाके का है, जहां दूर के रिश्तेदार ने ही विधवा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने महिला को जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद किसी तरह महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.