भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फरियादी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके परिचित साथी ने ही उसे होटल में किसी काम से बुलाया और वहां पर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. जिसमें नशीला पदार्थ था और फिर वह बेहोश हो गई. उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कोल्ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने किसी काम के बहाने से पीड़िता को होटल में बुलाया था. उसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया था. जिसके बाद फरियादी बेहोश हो गई थी और उसके साथ आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जिसके बाद महिला ने जब इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का वादा कर मामले को शांत कर लिया था. उसके बाद आरोपी पीड़िता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा और फिर जब फरियादी ने उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया तो उसने किसी स्थान पर जाकर पीड़िता के साथ शादी कर ली लेकिन बाद में आरोपी ने फरियादी के साथ रहने को इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बताई और पुलिस ने मामले में धारा 376 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.