भोपाल। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे रहता है. लगातार यहां महिलाओं और छोटी बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म की वारदातें सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां की स्लम बस्ती में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है. और आरोपी ने बच्ची को 100 रुपए देने का लालच दिया, जिसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
- 100 रुपए देकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
अयोध्या नगर पुलिस की पूछताछ में सामने आया है. कि आरोपी ने मासूम को 100 रुपए का लालच देकर वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने नाबालिग से कहा कि वह उसके साथ चले, तो वह उसे चॉकलेट भी दिलाएगा जिसके चलते वह उसे लालच दिलाकर कचरा बिनने वाली जगह ले गया और उसके साथ उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जब नाबालिक को समस्या हुई तो परिजनों ने पूरी बात जानी और थाने में आकर मामला दर्ज कराया, वहीं पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के कहने पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी की तलाश शुरू कर दी, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले लेकिन स्लम एरिया में सीसीटीवी नहीं होने के चलते लोगों से पूछताछ की गई, इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया.