भोपाल। राजधानी के शाहपुरा और अयोध्या नगर में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों ही मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
परिचित ने किया दुष्कर्म
दरअसल, अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसका परिचित ही था. आरोपी ने जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर नाबालिक के घर में घुस गया. इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली. घटना के बाद पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.