मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला: जांच में जुटी पुलिस - भोपाल न्यूज

राजधनी में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच शाहपुरा और अयोध्या नगर में दो बलिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

दुष्कर्म का मामला
दुष्कर्म का मामला

By

Published : Apr 19, 2021, 2:48 AM IST

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा और अयोध्या नगर में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दोनों ही मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

परिचित ने किया दुष्कर्म

दरअसल, अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी उसका परिचित ही था. आरोपी ने जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी जान पहचान का फायदा उठाकर नाबालिक के घर में घुस गया. इसके बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली. घटना के बाद पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ग्वालियर में शहीद सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म

नौकरानी के साथ किया दुष्कर्म
वहीं दूसरी ओर शाहपुरा में 17 वर्षीय नाबालिग नौकरानी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर जहां वह काम करने जाती थी वहां पर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद पीड़िता किसी से बात कह न दे इसके लिए धमकाया भी. पीड़िता ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी. इस मामले में भी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details