भोपाल। शहर में नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी प्यारे मियां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल तो वे इस समय जेल में बंद हैं. लेकिन अब इस मामले में उनके खिलाफ चल रहे केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा. जिससे इस मामले में तेजी से कार्रवाई होगी और जल्द से जल्द इस मामले में निर्णय भी आ सकेगा.
पीड़िताओं को जल्द मिलेगा न्याय
फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई होने से पीड़ित नाबालिगों को शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद भी अब तेज हो गई है. प्यारे मियां के खिलाफ शाहपुरा, कोहेफिजा के अलावा इंदौर में भी दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं. शाहपुरा मामले में पुलिस ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः फिल्म अभिनेता रजा मुराद बयान दर्ज कराने पहुंचे भोपाल, कहा- 'प्यारे मियां से मेरा नहीं है कोई संबंध'
प्यारे मियां के साथ हुई थे कई गिरफ्तार
मामले में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जा सके, इस वजह से प्यारे मियां के केस को अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में शामिल किया गया है. पुलिस पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि प्यारे मियां ने कोहेफिजा क्षेत्र में भी एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी का कई लोगों ने इसमें सहयोग भी किया था, यही वजह है कि पुलिस के द्वारा इस आपराधिक मामले में स्वीटी, गुलफाम, अनस, राबिया, को भी प्यारे मियां का सहयोग करने पर गिरफ्तार किया गया था. क्योंकि प्यारे मियां के किए जा रहे हर गंदे काम में इन लोगों का पूरा सहयोग रहता था इनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा