भोपाल । बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल की असमय मौत से एक बार फिर विधानसभा के वास्तु दोष को लेकर चर्चा छिड़ गई है. पिछले एक साल में दूसरे विधायक की मौत हुई है. पिछले महीने ही जौरा विधानसभा सीट से विधायक बनवारी लाल शर्मा की मौत हुई थी. मनोहर ऊंटवाल की मौत पर दुख जताते हुए पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने विधानसभा के वास्तु दोष को लेकर सवाल उठाया है.
मनोहर ऊंटवाल की मौत पर बोले पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, कहा- विधानसभा में है वास्तु दोष - vastu defect in assembly
भाजपा विधायक और कद्दावर नेता मनोहर ऊंटवाल के निधन पर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने दुख जाताया है. साथ ही उन्होंने ऊंटवाल की के पीछे विधानसभा के वास्तु दोष को वजह बताया है.
लंबी बीमारी के बाद बीजेपी विधायक मनोहर लाल ऊंटवाल की असमय मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि, जब भी किसी मौजूदा विधायक की मौत होती है, तो विधानसभा में वास्तु दोष की चर्चाएं आम हो जाती है. वास्तु दोष को लेकर पूर्व में कुछ धार्मिक कार्यक्रम हुए हैं और इस पर फिर से सोचने की जरूरत है. वास्तु दोष को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी चिंता व्यक्त कर चुके हैं.
बनवारी लाल शर्मा के निधन पर विधानसभा में शोक व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सदन के सामने विधानसभा के वास्तु को लेकर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि, पूर्व में भी विधानसभा के वास्तु दोष को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है, यहां तक की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी और श्रीनिवास तिवारी द्वारा वास्तु दोष निवारण के लिए धार्मिक अनुष्ठान कराए गए थे. विधायकों की मौत की संख्या की वजह से भी वास्तु दोष को लेकर सवाल खड़े हो गए है. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया था कि, पिछले 15 साल में 32 विधायकों की असमय मौत हो चुकी हैं. पिछले 5 सालों में 6 मौजूदा विधायक हमेशा के लिए साथ छोड़ चुके हैं.