भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास पर बीजेपी के सभी बड़े नेताओं के बीच मंथन जारी है. बैठक में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामपाल सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान घटनाक्रम पर चर्चा कर रहे हैं. इस बीच विधायकों द्वारा सुरक्षा की मांग पर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि सरकार को विधायकों को सुरक्षा देनी चाहिए.
बेंगलुरू से विधायकों के नहीं लौटने के बाद शिवराज के घर बैठक, सुरक्षा की मांग - ऑपरेशन अंजाम
बेंगलुरु से लौट रहे विधायकों का भोपाल आना कैंसिल हो गया है. जिसके बाद एक बार फिर सूबे की सियासत में हलचल शुरू हो गई है. वहीं विधायकों का दौरा रद्द होने के बाद भोपाल स्थित शिवराज के घर बैठक हुई.
विधानसभा में पहले स्पीकर के अभिभाषण और फ्लोर टेस्ट को लेकर रामपाल सिंह ने कहा कि संशोधन को लेकर बातचीत चल रही है. इस बारे में फैसला विधानसभा अध्यक्ष को करना है. वहीं विधानसभा स्थगित करने की अफवाहों पर रामपाल सिंह ने कहा कि सरकार अपना जनादेश खो चुकी है. इसलिए वह इस तरह की कुछ भी बातें कर सकती है.
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, उनके पास अब विश्वास मत बचा नहीं है. इसलिए अपने जनादेश को बचाने के लिए सभी कोशिशें करते हैं, लेकिन इस तरह से उन्हें नहीं करना चाहिए, बल्कि जनादेश का सम्मान करना चाहिए. बता दें बेंगलुरु से भोपाल आ रहे विधायकों का भोपाल वासप लौटना कैंसिल हो गया है. जिसके बाद शिवराज सिंह आवास पर बैठक की जा रही है, जहां पार्टी के दिग्गज नेता अगली रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.