भोपाल। लंबे समय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस में एक बार फिर से फुल टाइम अध्यक्ष की मांग उठने लगी है. कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का कहना है कि पार्टी को अब फुल टाइम अध्यक्ष की आवश्यकता है.
पार्टी को अब फुल टाइम अध्यक्ष की जरूरत- रामनिवास रावत
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने प्रदेश अध्यक्ष की मांग को लेकर कहा कि पार्टी को अब फुल टाइम अध्यक्ष की आवश्यकता है.
पार्टी को अब फुल टाइम अध्यक्ष की आवश्यकता
कई महीनों से खाली है अध्यक्ष पद
विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ ने प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही थी. उसके बाद से आज तक आलाकमान नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम नहीं तलाश पाई है. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नाम सामने आए, जिसमें पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, आदिवासी नेता बाला बच्चन, कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम भी शामिल है. लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.