भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रही उथल-पुथल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सिंधिया के बीजेपी जाने के फैसले का विरोध किया है और कहा है कि वह कांग्रेसी थे और कांग्रेस में ही रहेंगे.
सिंधिया ने भविष्य की चिंता के कारण छोड़ी कांग्रेस: रामनिवास रावत
मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी जाने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि वह कांग्रेसी थे और कांग्रेस में ही रहेंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामनिवास रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार बची रहेगी. बेंगलुरू में जो 22 विधायक हैं, उनमें से तीन विधायकों से उनका संपर्क हुआ है. सभी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, कोई भी विधायक इस्तीफा नहीं देना चाहता है, इसलिए कई विधायक वापस कांग्रेस में आएंगे. वहीं शिवराज सिंह चौहान के ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण कहने पर रामनिवास रावत ने कहा है कि इसे सुनकर वह काफी दुःखी हुए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर रामनिवास रावत का कहना है कि वह सिंधिया के काफी करीबी रहे हैं. सिंधिया कई बार उनसे भविष्य को लेकर चिंता जता चुके थे. रावत ने बताया कि सिंधिया का कहना था कि कांग्रेस का भविष्य नहीं है, लेकिन मैंने कई बार उन्हें समझाया था कि हिंदू-मुसलमान की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी. देश के युवा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, लेकिन वह माने नहीं और भविष्य की चिंता के कारण कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए.