भोपाल। दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म का अपमान किया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ की मौजूदगी में भगवाधारियों को बलात्कारी कहकर संत समाज का अपमान किया है.
दिग्विजय के विवादित बयान पर बीजेपी विधायक का पलटवार, कहा- 'संत समाज का किया अपमान, मांगें माफी' - digvijay singh
विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह के भगवा बलात्कारी बयान पर बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का निशाना हमेशा हिंदू धर्म ही क्यों होता है, वह किसी अन्य धर्म पर क्यों नहीं बोलते.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मंदिर में भगवा वस्त्र धारण करके बलात्कार किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. इस पर हमला बोलते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय ने संत समागम में संतों के सामने संत समाज का अपमान किया है. दिग्विजय सिंह हमेशा हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय में दूसरे धर्मों के बारे में कुछ कहने की हिम्मत नहीं है, कभी किसी अन्य धर्म के बारे में कुछ नहीं कहते हैं. मस्जिदों में होने वाली घटनाओं पर कभी बोलने की कोशिश नहीं की. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस को संतों का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए.
रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय और कांग्रेस के निशाने पर हमेशा हिंदू धर्म ही रहता है. असल में भगवा को आतंकवादी और बलात्कारी बताने वाले दिग्विजय सिंह ही आतंकवाद के संरक्षक हैं.