भोपाल।बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है. देश के किसी भी विधानसभा में सबसे लंबे समय तक प्रोटेम स्पीकर बने रहने का रिकॉर्ड रामेश्वर शर्मा के नाम हो गया है. रामेश्वर शर्मा 3 जुलाई 2020 को प्रोटेम स्पीकर बने थे. हालांकि 22 जनवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र की अधिसूचना के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की भी संभावना तेज हो गई है. इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अध्यक्ष पद 17 साल बाद विंध्य की झोली में जा सकता है.
रामेश्वर शर्मा के नाम जुड़ा रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद गिरी कमलनाथ सरकार के बाद ही प्रदेश में शिवराज सरकार सत्ता में लौटी थी. उस समय विधानसभा अध्यक्ष रहे नर्मदा प्रजापति ने इस्तीफा दे दिया था और प्रोटेम स्पीकर बीजेपी के सीनियर सदस्य जगदीश देवड़ा को बनाया गया था. आशीष देवड़ा को शिवराज कैबिनेट में स्थान मिलने के बाद रामेश्वर शर्मा का रास्ता साफ हो गया था. 3 जुलाई को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया. रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की एक वजह भोपाल से सिर्फ एक मंत्री बनाया जाना रहा है.
3 जुलाई के बाद से ही रामेश्वर शर्मा प्रोटेम स्पीकर हैं. इस तरह देश की किसी भी विधानसभा में सबसे लंबे समय तक प्रोटेम स्पीकर बने रहने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है. आमतौर पर प्रोटेम स्पीकर का कार्यकाल 6 महीने का ही होता है. वहीं 22 फरवरी को प्रस्तावित विधानसभा सत्र की वजह से अध्यक्ष पद का चुनाव टल गया था.