मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रामेश्वर शर्मा ने लांघी मर्यादा, कांग्रेसियों को बताया सोनिया का दरबारी कुत्ता - रामेश्वर शर्मा का खड़गे पर विवादित बयान

वर्तमान में देश की राजनीति में जो सबसे अहम मुद्दा चल रहा है, वह है कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया विवादित बयान. वहीं इस बयान पर बीजेपी जहां आक्रोशित हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश से बीजेपी विधायक ने खड़गे के बयान की निंदा करते हुए खुद ही मर्यादा तोड़ गए (rameshwar sharma controversial statemen).

Rameshwar Sharma BJP MLA
रामेश्वर शर्मा बीजेपी विधायक

By

Published : Dec 21, 2022, 5:36 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर देशभर की सियासत में बवाल मचा हुआ है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान की निंदा करते हुए खुद ही आपत्तिजनक बयान दे दिया है (rameshwar sharma controversial statemen). बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेसियों को सोनिया गांधी का दरबारी बता दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस को देशभक्त गिनने की आदत नहीं है.

विवादित बोल गए रामेश्वर शर्मा:रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को आदमी नहीं बल्कि कुत्ते गिनने की आदत हो चुकी है, इसलिए उन्हें कुत्ते ही नजर आते हैं. इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि जैसे खुद मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी के दरबारी बने घूमते हैं, (congress people roam like darbari kutte of sonia) वैसी ही दृष्टि से वे सभी को देखते हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि जाकि रही भावना जैसी प्रभु मन मूरत देखी तैसी, वे खुद तो सोनिया के 10 जनपथ के कुत्ते बने घूमते हों, तो दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है.

खड़गे का भाजपा पर हमला, कहा- कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है, आपका तो कुत्ता भी नहीं मरा

खड़ने ने किया दिया था बयान: बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया था (congress national president statement on bjp). उन्होंने कहा था, 'हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर का तो कुत्ता भी देश की आजादी के लिए नहीं मरा है. जबकि कांग्रेस ने देश के लिए कई बलिदान दिए हैं. खड़गे के बयान देते हुए देश की सियासत में उबाल आ गया है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने बयान पर माफी मांगे. वहीं इसके बाद खड़गे ने अपने बयानों को दोहराया और कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी हो, आप उनसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं, लिहाजा मैं माफी मांगने से इंकार करता हूं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details