भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर देशभर की सियासत में बवाल मचा हुआ है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान की निंदा करते हुए खुद ही आपत्तिजनक बयान दे दिया है (rameshwar sharma controversial statemen). बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेसियों को सोनिया गांधी का दरबारी बता दिया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि कांग्रेस को देशभक्त गिनने की आदत नहीं है.
विवादित बोल गए रामेश्वर शर्मा:रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को आदमी नहीं बल्कि कुत्ते गिनने की आदत हो चुकी है, इसलिए उन्हें कुत्ते ही नजर आते हैं. इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि जैसे खुद मल्लिकार्जुन खड़गे सोनिया गांधी के दरबारी बने घूमते हैं, (congress people roam like darbari kutte of sonia) वैसी ही दृष्टि से वे सभी को देखते हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि जाकि रही भावना जैसी प्रभु मन मूरत देखी तैसी, वे खुद तो सोनिया के 10 जनपथ के कुत्ते बने घूमते हों, तो दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है.