मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ रहे मरीजों को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत - Ramayana in Corona

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बनाए गए एक हजार बेड के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना मरीजों को मनोरंजन और सकारात्मक रखने के लिए रामायण और महाभारत दिखाई जा रही है. इस क्वारंटाइन सेंटर का पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुभारंभ किया था.

Motilal Nehru Stadium Kovid Center
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कोविड सेंटर

By

Published : May 12, 2021, 7:58 PM IST

Updated : May 12, 2021, 8:51 PM IST

भोपाल। इंदौर के राधा स्वामी क्वारंटाइन सेंटर के बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक हजार बिस्तरों का क्वारंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. यहां कोविड मरीजों के लिए लगाए गए बेड के पास मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, हॉट वाटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यही नहीं एडमिट होने वाला पेशेंट सकारात्मक रहे इसके लिए रामायण और महाभारत का हर रोज प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए कोविड सेंटर में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है.

मरीजों को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत
  • पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने किया था शुभारंभ

पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस एक हजार बेड की क्वारंटाइन सेंटर का मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचकर शुभारंभ किया था. क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के माइल्ड और मोटरेट पेशेंट को रखा जाएगा. इस कोविट केयर सेंटर को भारतीय जनता पार्टी कि भोपाल इकाई ने तैयार कराया है. क्वारंटाइन सेंटर मरीजों को व्यस्त रखने के लिए तमाम तरह की सुविधाएं जुटाई गई है. यहां मरीजों के लिए हर रोज योगा सेशन होगा साथ ही एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. जिस पर हर रोज रामायण और महाभारत के एपिसोड दिखाए जाएंगे. यह क्वारंटाइन सेंटर ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनके पास कोरोना संक्रमित होने पर घर पर आइसोलेट होने के लिए अलग से स्पेस नहीं है.

कोरोना मरीज कर रहे रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ, बढ़ रहा आत्मविश्वास

सेंटर को अलग-अलग महापुरुषों के नाम से बांटा गया

क्वारंटाइन सेंटर कई भागों में बांटा गया है और हर भाग को फ्रीडम फाइटर्स और प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर उनका नाम रखा गया है. मसलन महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, अब्दुल कलाम, सरदार पटेल वार्ड, राजा भोज के नाम पर. इसी तरह महिलाओं के लिए अलग हिस्सा तैयार किया गया है. इसका नाम रानी कमलापति और रानी लक्ष्मीबाई रखा गया है.

15 दिन में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, सीएम ने किया उद्घाटन

  • हर बेड पर मोबाइल चार्जिंग और वाटर हीटिंग की सुविधा

क्वारंटाइन सेंटर में हर बेड पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वाटर हीटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है उनके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. कोरोना मरीजों को एक्टिव रखने के लिए योगा सेशन कराया जा रहा है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सके. मरीज पॉजिटिव रह सके इसके लिए यहां एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर रामायण और महाभारत दिखाई जा रही है. इसके अलावा पूरे दिन क्वारंटाइन सेंटर में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र की धुन बजती रहती है.

Last Updated : May 12, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details