भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने हत्या के मामले में अपने पति गोविंद सिंह और देवर को निर्दोष बताया है. रामबाई ने कहा कि वह अपने पति के नार्को टेस्ट और सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि वे कमलनाथ के साथ थीं, हैं और रहेंगी, चाहे वे अन्याय करें या फिर अत्याचार.
मीडिया के सवालों पर बोलीं बसपा विधायक रामबाई 'कमलनाथ अत्याचार करें या अन्नाय, उनके साथ थी, हूं और रहूंगी'
कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रही बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि वे कमलनाथ के साथ थीं, हैं और रहेंगी, चाहे वे अन्याय करें या फिर अत्याचार. ऐसा उन्होंने क्यों बोला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह पर हत्या का आरोप है. बीते दिन वे मध्य्प्रदेश विधानसभा में नजर आये थे, जिसके बाद रामबाई के पति को लेकर विधानसभा में काफी हंगामा भी मचा था. इस बवाल के बाद कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि उनके पति निर्दोष हैं.
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में दर्ज हुई एफआईआर से पति का नाम हटने पर रामबाई ने कहा कि उनके पति निर्दोष थे, इसलिए नाम काटा गया है. इतना ही नहीं रामबाई मीडिया पर भड़कती भी नजर आई हैं. बता दें कि दमोह के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या की गई थी. जिसका आरोप पथरिया से बसपा विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह समेत 7 लोगों पर लगा था.