भोपाल| सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने राम मंदिर का राग अलापा है. राजधानी के टीटी नगर स्थित मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में चल रही राम कथा को सुनने के लिए पहुंची थी. कार्यक्रम में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के बाद अब राम मंदिर जल्द ही बनेगा.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जल्द बनेगा राम मंदिर : सांसद साध्वी प्रज्ञा - Ram temple to be built soon after the removal of Article 370
राजधानी के मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में चल रही राम कथा सुनने पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हट गया है अब जल्द ही भव्य राम मंदिर भी बनेगा.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के लिए हम कुछ भी करने के लिए हमेशा तैयार हैं. मैं इतनी तपस्या भी नहीं करती हूं कि मुझे मोक्ष प्राप्त हो जाए . मैं ईश्वर से केवल यही कहती हूं कि मुझे मोक्ष मत देना मुझे तो हर बार इसी भारत में जन्म देना ताकि मैं हर बार इस देश के लिए जिऊ और इसी देश के लिए मर सकूं, जब तक श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन जाता तब तक मुझे कुछ होने की आशा भी नहीं है. अब राम मंदिर बन जाएगा तो फिर हम आनंद से जीवन जिएंगे.
उन्होंने कहा कि अब सभी को विश्वास हो गया होगा कि अब भारत देश अखंड हो गया है. देश में आर्टिकल 370 हटा दी गई है. अब भव्य राम मंदिर बनेगा और हम सब उसके साक्षी होंगे.