मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनवरी में मनेगी दिवाली, रामलला होंगे विराजमान, अयोध्या जाने वाले MP के रामभक्तों के लिए खास इंतजाम - अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए खास इंतजाम

Ram Mandir Pran Pratistha In Ayodhya: साल 2024 के जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसको लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में हर्ष उल्लास है. वहीं एमपी के सीएम ने भी अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए प्रदेश में खास इंतजाम के आदेश दिए हैं.

Ram Mandir Pran Pratistha
सीएम मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 6:38 PM IST

भोपाल।अयोध्या में बनकर तैयार हुए राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को भगवान रामलला विराजमान होंगे. रामलला के दर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इसको देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐसे तमाम श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार के आदेश दिए हैं. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

प्रदेश के सभी जिलों में होंगे इंतजाम: 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेगे. इसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इन सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने और श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार की व्यवस्थाए करने के निर्देश दिए हैं. तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. जो विभिन्न जिलों से अयोध्या के बीच चलेगी. इसके अलावा जिलों से स्पेशल बसें भी चलाई जाएंगी. इसके अलावा जो रामभक्त अयोध्या जाएंगे, उनका यूपी बार्डर पर तिलक लगातार स्वागत किया जाएगा. साथ ही उनके खाना-पानी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

यहां पढ़ें...

सीएम ने बताया था उज्जैन-अयोध्या कनेक्शन:रामभक्तों के स्वागत की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन पहले विधानसभा में जानकारी दी थी. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के उज्जैन कनेक्शन के बारे में भी बताया था. विधानसभा सत्र के अंतिम दिन उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य का इतिहास देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को जानना चाहिए. अयोध्या का कनेक्शन भी सम्राट विक्रमादित्य और उज्जैन से है. पिछले साल जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उज्जैन आए थे. तब उन्होंने इस बारे में जिक्र किया था कि सम्राट विक्रमादित्य ने ही 2000 साल पहले राम मंदिर का निर्माण करवाया था. बाबर के पहले अयोध्या के मंदिर का जो स्वरूप था, उसे सम्राट विक्रमादित्य ने ही बनवाया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details