भोपाल। अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए देश भर में हाई अलर्ट जारी है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे के जरिए भी पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है.
देर रात निकाला गया फ्लैग मार्च
शहर में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष टीम 24 घंटे निगरानी रख रही है. देर रात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. भोपाल शहर की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.