मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले भोपाल में चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर - police increased security in bhoapl

आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन है, जिसे ध्यान में रखते हुए राजधानी भोपाल में पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली है. इस दौरान पुलिस ने देर रात फ्लैग मार्च निकाला.

Police took out flag march
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Aug 5, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 9:11 AM IST

भोपाल। अयोध्या में आज होने वाले राम मंदिर के लिए भूमि पूजन को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए देश भर में हाई अलर्ट जारी है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे के जरिए भी पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रख रही है.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

देर रात निकाला गया फ्लैग मार्च

शहर में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष टीम 24 घंटे निगरानी रख रही है. देर रात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया. भोपाल शहर की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

ASP दिनेश कौशल के नेतृत्व में जोन- 4 के सभी SDM, CSP, SDOP, टीआई और स्टॉफ वाहनों से देर रात थाना निशातपुरा, छोला मंदिर, गांधीनगर, बैरसिया, नजीराबाद, गुनगा, ईंटखेड़ी, बैरागढ़, खजूरीसड़क व परवलिया के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाये रखने और रात में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए सबको सुझाव दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-राम मंदिर भूमि पूजन से पहले महाकाल मंदिर में मनाई गई दिवाली, नंदीहाल में जले 1100 दीये

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ASP दिनेश कौशल ने विभिन्न चेकिंग पॉइंट का जायजा लिया. साथ ही चेकिंग प्वाइंट पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ किया. शहर भर में लोगों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरों के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और पुलिस टीम सोशल मीडिया पर भी सख्त नजर रखी हुई है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details