भोपाल। देश में आज सभी जगह पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, इस दौरान राखी बांधने की भी परंपरा का निर्वहन किया जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर भी देर शाम राखी बांधने की परंपरा निभाई गई, इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर मना रक्षाबंधन, रात 12 बजे होगी जन्माष्टमी पूजा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर जन्माष्टमी के अवसर पर रक्षाबंधन मनाया गया, इस दौरान महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने कमलनाथ और अन्य नेताओं को राखी बांधी .
जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास पर जन्माष्टमी का पर्व भी देर रात मनाया जाएगा. इस दौरान कमलनाथ कृष्ण जन्म उत्सव की पूजा अर्चना में सम्मिलित होंगे. देर शाम मुख्यमंत्री निवास पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के द्वारा कमलनाथ को राखी बांधकर प्रदेश की सभी बहनों की रक्षा का संकल्प दिलवाया गया.
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान के नेतृत्व में कई महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को राखी बांधी गई है, हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के तय किए गए नियमों का पालन करते हुए सीमित लोगों को ही पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर आने की अनुमति दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पर जन्माष्टमी के उत्सव को मनाने की भी तैयारियां सुबह से लगातार की जा रही हैं, रात 12 बजे के बाद कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.