भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चल रही प्रदेश सरकार की कार्रवाई को लेकर संघ विचारक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. राकेश सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री एजुकेशन को खत्म करना चाहते हैं.
खुद पर आरोप लगने के बाद राकेश सिन्हा ने सीएम पर किया पलटवार, शिक्षा को खत्म करने का लगाया आरोप - congress
माखनलाल विश्वविध्यालय पर हो रही प्रदेश सरकार की कार्रवाई को लेकर राकेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर एजुकेशन को खत्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
सिन्हा ने कहा कि मार्क्सवादी सरकार ने भी कभी अध्यापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है. आपातकाल के दौरान जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई ठीक वही काम कमलनाथ सरकार कर रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ को तो इस्तीफा दे देना चाहिए. कमलनाथ एजुकेशन को ही खत्म कर देना चाहते हैं. सिन्हा ने कहा कि कमलनाथ दलित विरोधी नेता है कांग्रेस सरकार ने अटल बिहारी वाजपेई का भी अपमान किया है.
सिन्हा ने कहा कि जो विश्वविद्यालय सिर्फ उसके नाम से जाना जाता है ऐसे विश्वविद्यालय पर बिना तथ्यों के कार्रवाई की जा रही है. 20 प्रोफेसर पर एफआईआर दर्ज की गई इस कार्रवाई से कांग्रेस के विधायक भी खुश नहीं है. सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है, जिनका कहना है कि वे कमलनाथ की काम करने के तरीके से खुश नहीं है और इस कार्रवाई को अनुचित बताया है.