नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर फिर सियासी घमासान मचा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिंग की बात कही थी, इसके अलावा भी उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर मुस्लिम ISI के लिए जासूसी कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह के बयान की जब हर तरफ आलोचना होने लगी तो वह अपने बयान से पलट गए और सफाई देते हुए ट्वीट किया कि कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह ISI से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. ये पूरी तरह से गलत है, उन्होंने कहा कि बजरंग दल और भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने ये आरोप लगाया जिस पर मैं आज भी कायम हूं, चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.