मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय के बयान पर राकेश का तंज, अस्तित्व बचाने के लिए करते हैं ओछी बयानबाजी - दिग्विजय के बयान पर राकेश का तंज

पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है. राकेश सिंह ने का कहना है कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान देते है और फिर पलट जाते है.

दिग्विजय के बयान पर राकेश का तंज

By

Published : Sep 1, 2019, 5:37 PM IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर फिर सियासी घमासान मचा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी और बजरंग दल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिंग की बात कही थी, इसके अलावा भी उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर मुस्लिम ISI के लिए जासूसी कर रहे हैं.


दिग्विजय सिंह के बयान की जब हर तरफ आलोचना होने लगी तो वह अपने बयान से पलट गए और सफाई देते हुए ट्वीट किया कि कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह ISI से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. ये पूरी तरह से गलत है, उन्होंने कहा कि बजरंग दल और भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने ये आरोप लगाया जिस पर मैं आज भी कायम हूं, चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते.


वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं और उसके बाद फिर अपने बयान से पलट भी जाते हैं. इस तरह के बयान देने से उनकी खोई हुई साख वापस लौटकर नहीं आएगी, अपने राजनीतिक अस्तित्व को जिंदा रखने के लिए वह ऐसे बयान देते हैं.

दिग्विजय के बयान पर राकेश का तंज


बता दें कि आलोचनाओं के चलते दिग्विजय सिंह ने अपने बयान पर माफी मांग ली है, उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details