मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 'बैलेट' पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है मकसद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग और गड़बड़िया करना चाहती है. साथ ही प्रदेश को लालटेन युग में ले जाना चाहती है.

RAKESH SINGH
राकेश सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jan 14, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:38 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से नगरीय निकाय चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस की इस मांग पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने जमकर निशाना साधा है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना चाहती है.

कांग्रेस की मांग पर राकेश सिंह का पलटवार

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव में गड़बड़ियां करना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य है, लोकसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस भयभीत है क्योंकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है, वहीं कांग्रेस ने एक के बाद एक देश हित में जो भी फैसले लिए हैं, उससे वह बुरी तरह घबराई हुई है क्योंकि चुनाव के वक्त जो भी घोषणाएं की गई थी, उसमें से एक भी पूरी नहीं हो पाई है. लिहाजा प्रदेश की जनता में कांग्रेस के प्रति बहुत आक्रोश और गुस्सा है. ये बात वह जानती है.

कांग्रेस ईवीएम के जरिए चुनाव इसलिए नहीं कराना चाहती है, ताकि वह बैलेट पेपर के जरिए भरपूर गड़बड़ियां कर सके. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी है. वहां ईवीएम पर कोई टिप्पणी सामने नहीं आती है, लेकिन जहां परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं हैं, वहां पूरा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ देती है. कांग्रेस प्रदेश को लालटेन युग की ओर ले जाना चाहती है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details