चिदंबरम की गिरफ्तारी पर राकेश सिंह का तंज, कहा- खत्म हो रहा है भ्रष्टाचार का घुन - rakesh singh
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पी चिंदबरम की गिरफ्तारी तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश से भ्रष्टाचार का घुन खत्म हो रहा है.
भोपाल। देश मे जैसे ही पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम की गिरफ्तारी पर तंस कसते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश से भ्रष्टाचार का घुन खत्म हो रहा है.
दरअसल पी चिंदबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया है. राकेश सिंह ने कहा कि जब भी देश या प्रदेश में बीजेपी की सरकार होती है तो सिस्टम ठीक से काम करना शुरू कर देता है. लम्बे समय भ्रष्टाचार का घुन जो सिस्टम के अंदर मौजूद था , प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब धीरे- धीरे खत्म होने लगा है.