मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- राजनीति से प्ररित होकर लेते हैं फैसले

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि विधानसभा अध्यक्ष का फैसला राजनीति से प्ररित है.

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यशैली पर उठे सवाल

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं कि लोधी को सेशन कोर्ट से 2 साल की सजा हुई तो तत्काल प्रभाव से विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता शून्य कर दी थी, लेकिन उन्हीं के पार्टी के विधायक चार बार जाती बदली है तो अध्यक्ष इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यशैली पर उठे सवाल


राकेश सिंह बताया कि उच्च न्यायालय ने लोधी के मामले में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्दबाजी की है, इसके बाद भी वो सदस्यता को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं. राकेश सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि यदि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करते तो आने वाले सत्र के दौरान बीजेपी इस मामले को सदन में उठाएगी.


बता दें अशोकनगर से कांग्रेस के विधायक जजपाल सिंह जज्जी का बार-बार जाति बदलने का मामला भा सामने आ रहा है. जज्जी पहले वह सामान्य कोटे से जनपद सदस्य निर्वाचित हुए फिर ओबीसी के लिए आरक्षित नगर पालिका परिषद अशोकनगर के अध्यक्ष बने. इसके बाद जज्जी खुद को नट जाति का बताकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट अशोकनगर से चुनाव लड़े और विधायक बन गए. वहीं पुलिस जांच में जज के शिक्षण दस्तावेज से लेकर शस्त्र लाइसेंस में सिख जाति का होना पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details