दिल्ली। हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस एक बार फिर जनता का ध्यान भटका रही है और आंतरिक संघर्षों के कारण कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है.
हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस - delhi news
बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, आंतरिक संघर्षों के कारण कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.
सांसद राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा, 'कांग्रेस अंतर विरोधों के चलते सरकार चलाने में असमर्थ है. ये सरकार स्थाई नहीं है, बैसाखियों पर टिकी हुई है और इसको हम नहीं गिराएंगे, ये अपने अंतर विरोधों के कारण ही गिरेगी. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने आंतरिक संघर्षों पर पर्दा डालने के लिए भाजपा का नाम खराब कर रही है.
Last Updated : Mar 5, 2020, 3:23 PM IST