भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं, संगठन चुनाव के बाद तुरंत दिसंबर में अध्यक्ष पद का चुनाव भी होना तय है, हालांकि बीजेपी का तर्क यह है कि वह लोकसभा विधानसभा चुनाव के समय भी जनता और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहे हैं और अब एक बार फिर से वह संगठन को मजबूत करने के लिए वह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बढ़ाई सक्रियता, क्या है इसके पीछे की वजह ?
बीजेपी प्रदेश राकेश सिंह ने अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है, लोकसभा चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित राकेश सिंह को उम्मीद है कि पार्टी हाई कमान एक बार फिर उन पर भरोसा जताएंगे.
राकेश सिंह ने शुरुआत 15 सितंबर को बड़वानी से की उसके बाद इंदौर का दौरा किया कार्यकर्ताओं से मिले, 16 सितंबर को रात भी शिवपुरी में बिताई और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने की बात कही, जिसके बाद 17 सितंबर को शिवपुरी से कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली इसके बाद मुरैना पहुंचे और बुधवार यानी 18 सितंबर को राकेश सिंह भिंड में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
दरअसल दिसंबर में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव होना है. राकेश सिंह ने लोकसभा चुनाव में भले ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सूबे की 28 सीटों पर कमल को जिताया हो, लेकिन वे जानते हैं कि जनता और कार्यकर्ताओं से उनकी दूरी उनको दोबारा अध्यक्ष बनने में रोड़ा अटका सकती है. शायद यही वजह है कि अब वह जनता और कार्यकर्ताओं से नज़दीकियां बढ़ाने के लिए ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं.