मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राकेश सिंह ने जिला अध्यक्षों को दिए निर्देश, 'बाढ़ प्रभावितों को पहुंचाएं हर संभव मदद' - District Presiden

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश जारी दिए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी के नेता बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करें.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : Sep 19, 2019, 4:02 PM IST

भोपाल| राज्य के ज्यादातर जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जिससे न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि कई गांव पानी में डूबे हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं.

सभी जिलाध्यक्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों का करे दौराच-राकेश सिंह

राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करें और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहंचाएं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसरवानी ने बताया कि पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है.

इसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता आरोप- प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेता जानबूझकर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं. दुर्गेश केसरवानी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करते हुए कहा कि आप एसी चेंबर से निकलकर खेत खलियान में जाएं. जहां किसान परेशान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details