भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से कमलनाथ सरकार के खिलाफ जांच की मांग की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, किसान कर्जमाफी को लेकर प्रदेश सरकार की धोखाधड़़ी उजागर हो गई है. साथ ही उन्होंने दो मैसेज के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं. जिसमें कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के चलते किसानों का कर्ज माफ नहीं हो पायेगा.
राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग से की जांच की मांग - किसान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक ट्वीट के जरिए चुनाव आयोग से कमलनाथ सरकार के खिलाफ जांच की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने दो मैसेज के स्क्रीनशॉट का हवाला दिया है.
राकेश सिंह का पूरा ट्वीट- किसानों की कर्जमाफी को लेकर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की धोखाधड़ी उजागर. आचार संहिता लगने से चार घंटे पहले ही कमलनाथ की ओर से किसानों को मैसेज भेजे गए कि आचार संहिता लागू होने के चलते कर्जमाफी नहीं हो सकती है. इलेक्शन कमीशन इस मामले की जल्द से जल्द जांच करे.
राकेश सिंह ने इसके साथ ही दो मैसेज के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए हैं. जो मैसेज मुख्यमंत्री कमलनाथ की तरफ से किसानों को भेजे जा रहे हैं. जिसमें कर्जमाफी को लेकर आचार संहिता लगने का हवाला दिया जा रहा है. हालांकि, राकेश सिंह ने ट्वीट में ये स्पष्ट नहीं किया है कि किस नंबर या वेब मैसेज सर्विस के जरिए ये मैसेज भेजे गए हैं. उनका दावा ये भी है कि ये मैसेज आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के चार घंटे पहले ही सीएम की तरफ से भेज दिए गए थे.