मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेसः राकेश सिंह - Ramesh Mendola

झाबुआ से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला की गिरफ्तारी को लेकर राकेश सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है, प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Oct 21, 2019, 5:07 PM IST

झाबुआ। झाबुआ उप चुनाव में एक ओर जनता मतदान कर झाबुआ के सुनहरे भविष्य के लिए सपने गढ़ रही है तो वहीं कांग्रेस-बीजेपी चुनाव के मैदान के बाहर एक दूसरे पर बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस, लागतार झाबुआ उपचुनाव में नियमों की अनदेखी कर रही है.

राकेश सिंह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस अधिकारी-कर्मचारियों के बूते चुनाव जीतने की कोशिश की है. कांग्रेस ने सरकारी अधिकारियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम सौंपा है. राकेश सिंह ने रमेश मेंदोला का बचाव करते हुए कहा कि वह तो मात्र वहां से गुजर रहे थे कि मेंदोला को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सब जानबूझकर कांग्रेस कर रही है.

राकेश सिंह ने बताया कि उनके पास जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक कांग्रेस के चार-चार मंत्री वहीं घूम रहे थे और चुनाव जीतने के लिए उन्होंने वो सारे काम किये, जो कांग्रेस करती आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details