भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बचाव में बीजेपी उतर आई है. प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय का बचाव करते हुए कहा कि, सरकार जानबूझकर बीजेपी नेताओं को परेशान कर रही है. इंदौर में जनता की समस्या को लेकर कैलाश विजयवर्गीय धरने पर बैठे थे और अधिकारियों से मिलने की बात कही थी लेकिन यह सरकार किसी की नहीं सुन रही है बल्कि बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
कैलाश विजयवर्गीय के आग लगाने वाले बयान को लेकर राकेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई वीडियो नहीं देखा है. मेरी कैलाश से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जबकि कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पब्लिक डोमेन में उसके बावजूद भी बीजेपी नेता इस वीडियो धमकी से अनजान है.