भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत के आंकड़े और सरकारी आंकड़ों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल उठाया है, कमलनाथ ने कहा कि सरकार कोरोना से हो रहे मौत के आंकड़े को छुपा रही है, इसे लेकर बीजपी ने कमलनाथ को आड़े हाथों भी लिया, लेकिन अबपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा उतर आए हैं. विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कमलनाथ का समर्थन किया है.
कमलनाथ के समर्थन में उतरे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा - एमपी लेटेस्ट न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थन में अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा उतरे हैं.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
विवेक तन्खा ने किया ट्वीट
तन्खा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कमलनाथ जी ने एक साहसी लीडर के तौर पर भाजपा के नेतृत्व में कोरोना कि दूसरी लहर में होने वाले मृत्यु के आंकड़ों को लेकर स्पष्ट शब्दों में चुनौती दी. भाजपा इस दायित्व से भाग नहीं सकती, यह सच्चाई जानना मध्य प्रदेश की साढे सात करोड़ जनता का अधिकार है. तन्खा ने भाजपा से पूछा कि जनता की पीड़ा की जानकारी प्राप्त करना कब से देशद्रोह हो गया है.