मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बीजेपी नेता बाढ़ पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, तो दूसरी तरफ पीएम के जन्मदिन का मना रहे हैं जश्न' - rajamani-patel

बीजेपी आज पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है. इस पर राज्यसभा सासंद राजमणि ने बीजेपी को दोहरी चरित्र वाली पार्टी करार दिया है. उन्होंने कहा कि मप्र के बाढ़ पीड़ितों को लेकर घड़ियाली आंसू बहाने वाले जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला

By

Published : Sep 17, 2019, 8:48 PM IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद और मप्र.पिछड़ा वर्ग कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को दोहरे चरित्र वाली पार्टी बताया है. राजमणि पटेल ने कहा है कि एक तरफ बीजेपी प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ सियासत कर रही है और दूसरी तरफ राज्य सरकार ने जो केंद्र से मदद मांगी है, वह राज्य सरकार को नहीं मिली है.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दूसरी तरफ जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इससे साफ होता है कि इनकी कथनी और करनी में कितना अंतर है. दरअसल शिवराज सिंह बाढ़ को लेकर जमकर सियासत कर रहे हैं. बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रही है कि बाढ़ पीड़ितों की राहत और बचाव के कार्य नहीं किए जा रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ सरदार सरोवर परियोजना के कारण मध्य प्रदेश के 193 गांव डूबने की कगार पर हैं.

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा है कि यह जो सब हो रहा है. यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है. आज निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में और दूसरी जगह जहां प्राकृतिक आपदा से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. ऐसे नाजुक समय में अगर वास्तव में हमदर्दी है, तो केंद्र सरकार को अविलंब मदद करनी चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने केंद्र के लिए मदद का प्रस्ताव भेजा है. उसके आधार पर मदद नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details