भोपाल। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज है. इस मौके पर लालघाटी स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माल्यार्पण किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीयवाद की एक विचारधारा थे. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे प्रेरणा स्रोत और राष्ट्र के नायक हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रेरणा स्रोत के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने मार्गदर्शन दिया था और रास्ता दिखाया था, वे राष्ट्रवाद की विचारधारा थे.
पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवाद की एक विचारधारा थे- ज्योतिरादित्य सिंधिया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्ससभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजिल दी.
बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जनसंपर्क मानवता की महत्वपूर्ण अंग है. मानवता की सोच विचारधारा पर अगर हमें चलना है तो वसुधैव कुटुंबकम के मुताबिक पूरा विश्व एक परिवार है. उसी सोच विचार के साथ हमें आगे चलना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सदैव जनता के साथ मिलकर कार्य किया है और बीजेपी को जनता की आशा और अभिलाषा पर खरा उतरना है.
इसके अलावा कृषि बिल को लेकर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक अग्रणी कदम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है. जो 70 साल के बाद असली आजादी आज किसानों को मिली है. अब पूरी तरह से किसान कहीं भी किसी को भी अपनी फसल बेच सकते हैं, वह पूरी तरह स्वतंत्र हैं.