भोपाल।पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी भी कारगर साबित हो रहा है. जिसे देखते हुए कई लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर जन सेवा का उदाहरण पेश किया है.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा किया डोनेट, लोगों से की ये अपील - plasma donated
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर जन सेवा में एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर अन्य लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है.
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
कुछ दिन पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना संक्रमित हो गए थे, जो कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में उन्होंने जन सेवा के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है. साथ ही ट्वीट कर अपील की है कि संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए. देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है.