भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पन्ना जिले में आदिवासियों की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा जमाने वाले भू-माफिया पर कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने पूर्व विधायक नन्हेंलाल धुर्वे की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ग्रामीणों एवं शासकीय जमीनों पर कब्जा किए जाने की शिकायत की है
दिग्विजय सिंह ने बताया कि, पन्ना निवासी आदिवासी समाज के हीरालाल गौंड की जमीन अंकुर त्रिवेदी ने राजस्व मंडल के आदेश से 90 लाख रुपए में खरीद ली है. कलेक्टर ने राजस्व मंडल के आदेश को मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता- 1959 की धारा 165 के विपरीत बताते हुए राजस्व मंडल के आदेश के विरुद्ध मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के निर्देश तहसीलदार पन्ना को दिए थे. लेकिन विगत 3 वर्षों में राजस्व विभाग ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर नहीं करके भूमाफियाओं को संरक्षण दिया है.