मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी, 35 करोड़ का हिस्सा ले वोट देने के अपील की कि शिकायत - बीजेपी ने की दिग्विजय सिंह कि शिकायत

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उपचुनाव के पहले मतदाताओं को सलाह दी है, कि 35 करोड़ का हिस्सा ले कर ही वोट दें, जिस पर अब बीजेपी क्राइम ब्रांच पहुंच गई है.

BJP complained Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंची बीजेपी

By

Published : Oct 17, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:17 PM IST

भोपाल।राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया हैडल से हुए पोस्ट के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लेने का मन बना लिया है. विधायकों से 35 करोड़ का हिस्सा लेके वोट देने के लिए अपील करते पोस्टर के मामले में बीजेपी के प्रतिनिधी मंडल ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी को एफआईआर करने के लिए आवेदन सौंपा है. बीजेप नाताओं ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें घर बैठा दिया है, इसलिए वे ऐसी हरकते कर रहे हैं.

बीजेपी नेता भगवान दास सबनानी

क्राइम ब्रांच पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधी मंडल का आवेदन एएसपी ने ले लिया है. बीजेपी की शिकायत पर एएसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि पहले वे जांच करेंगे जांच में जैसे तथ्य सामने आयेंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

गोपाल धाकड़, एएसपी, क्राइम

क्या है मामला
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की पोस्टर जारी करते हुए मतदाताओं से अपील की है, कि जिन लोगों ने कांग्रेस से गद्दारी की और 35-35 करोड़ में बिक गए. और जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया, उन्हें उन विधायकों से हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक लोगों को 35 करोड़ में से उनका हिस्सा न मिल जाए, तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.

दिग्विजय सिंह की पोस्ट

दिग्विजय सिंह ने 2018 में इन सभी विधायकों के प्राप्त मतों के आधार पर हर मतदाता को उनका हिस्सा भी बताया है. अपनी पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने 16 विधायकों के प्राप्त मत के आधार पर हर मतदाता का हिस्सा तय किया है.

ये भी पढ़ें-MP उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने फिर जारी किया वचन पत्र, इन मुद्दों को किया शामिल

दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि लोकतंत्र के बही खाते में जो लोग कांग्रेस से गद्दारी कर 35-35 करोड़ रुपए में बिके, उन्हें जिन लोगों ने वोट दिए उसमें से वोट देने वालों को उनका हिस्सा देना चाहिए. जब तक उन्हें उनका 35 करोड़ रुपए में से हिस्सा न मिले तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details