भोपाल।राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया हैडल से हुए पोस्ट के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लेने का मन बना लिया है. विधायकों से 35 करोड़ का हिस्सा लेके वोट देने के लिए अपील करते पोस्टर के मामले में बीजेपी के प्रतिनिधी मंडल ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी को एफआईआर करने के लिए आवेदन सौंपा है. बीजेप नाताओं ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें घर बैठा दिया है, इसलिए वे ऐसी हरकते कर रहे हैं.
क्राइम ब्रांच पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधी मंडल का आवेदन एएसपी ने ले लिया है. बीजेपी की शिकायत पर एएसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि पहले वे जांच करेंगे जांच में जैसे तथ्य सामने आयेंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी.
क्या है मामला
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी में शामिल हुए नेताओं की पोस्टर जारी करते हुए मतदाताओं से अपील की है, कि जिन लोगों ने कांग्रेस से गद्दारी की और 35-35 करोड़ में बिक गए. और जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया, उन्हें उन विधायकों से हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक लोगों को 35 करोड़ में से उनका हिस्सा न मिल जाए, तब तक उन्हें वोट नहीं देना चाहिए.