भोपाल। कोरोना महामारी के बीच टिड्डी दल किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, अकेले मध्यप्रदेश में टिड्डी दल अब तक करोड़ों रूपए की फसल चट कर चुका है, इन परेशानियों के बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल भी पूरा हो गया है, राज्यसभा में बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद अजय प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बात की और बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिए.
राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत से की बात सांसद ने मोदी सरकार की छह साल की उपल्बधियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जैस जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. मोदी सरकार में भारतीयों में देश प्रेम की भावना बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि इस वक्त देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इसलिए बीजेपी कोई आयोजन नहीं करना चाहती थी. इसलिए पीएम मोदी ने एक चिट्ठी के जरिए देशवासियों को संदेश दिया है, वहीं अपने गृह जिले को लेकर उन्होंने कहा कि काफी वक्त तक सीधी ग्रीन जोन में था, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने पर वहां कुछ संक्रमित मिले हैं, लेकिन सुरक्षा के लिए जरूरी एहतियात बरती जा रही है.
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि ये उपचुनाव बीजेपी को प्रदेश में स्थायित्व प्रदान करेगी, इस उपचुनाव में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा स्थायित्व का है, जबकि दूसरा मुद्दा पूर्व सरकार की वादाखिलाफी का रहेगा.
वहीं टिड्डी दल के आतंक पर सांसद ने कहा कि सीधी में टिड्डी दल के आने की पहले से जानकारी थी, लिहाजा प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी, उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि टिड्डी दल को रोकने के लिए सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किया था, जिसके चलते प्रदेश में टिड्डी दल ज्यादा नुकसान नहीं कर सका.