मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 26 को ही होंगे, सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी वोटिंग

मध्यप्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा की चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस को लेकर कोई नया कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

Rajya Sabha elections to be held on 26th
राज्यसभा चुनाव 26 को ही होंगे

By

Published : Mar 23, 2020, 2:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा की चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को लेकर कोई नया कार्यक्रम जारी नहीं किया है.

मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव 26 को ही होंगे

मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हुई 3 सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है. मौजूदा स्थिति में बीजेपी के पास 106 विधायक वहीं कांग्रेस के पास 92 सदस्य कांग्रेस को तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है.

जबकि बीजेपी को सपा और बसपा का समर्थन दिया है. वहीं एक अन्य निर्दलीय विधायक ने भी बीजेपी का समर्थन किया है. मौजूदा स्थिति में विधानसभा में सदस्यों की संख्या 206 है. एक राज्यसभा सदस्य का चुनाव 52 विधायक करेंगे. सीटों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी के खाते में दो और कांग्रेस के खाते में एक राज्यसभा सीट आ सकती है.

विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह अभी राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई नया प्रोग्राम नहीं आया है. चुनाव 26 मार्च को ही होना है और इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details