भोपाल। मध्यप्रदेश में 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा की चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है. मतदान सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोनावायरस को लेकर कोई नया कार्यक्रम जारी नहीं किया है.
मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए खाली हुई 3 सीटों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है. मौजूदा स्थिति में बीजेपी के पास 106 विधायक वहीं कांग्रेस के पास 92 सदस्य कांग्रेस को तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है.